रतलाम / इंदौर मेडिकल कॉलेज ने सैंपल लौटाए, अब कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भोपाल भेजे





शहर में कोरोना के खतरे के बीच सैंपलों की जांच में देरी ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक इंदौर के मेडिकल कॉलेज में सैंपलों की जांच की जाती थी, लेकिन इंदौर के कॉलेज ने भी रतलाम के सैंपल लौटा दिए है। ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं। मामला भोपाल में बैठे अधिकारियों तक भी पहुंच गया है। इधर, मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में भर्ती कोरोना पॉजिटिव जूता व्यापारी को उज्जैन शिफ्ट कर दिया गया है।


रतलाम में 4 अप्रैल को इंदौर से कोरोना पाॅजिटिव का शव लाकर दफनाने व शनिवार को मोचीपुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इससे बचाने के लिए टीम को पता होना चाहिए कि संक्रमण कहां-कहां तक पहुंचा है, लेकिन संक्रमण से लड़ना तो दूर अभी आलम ऐसे है कि शहर में कोरोना के मरीजों की जांच रिपोर्ट ही तीन से चार दिन की देरी से मिल रही है। लोहार रोड और मोचीपुरा वाले मामले को मिलाकर शहर में अब तक 122 कोरोना की जांच रिपोर्ट आना है। शनिवार रात प्रबंधन ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। लेकिन, ये सैंपल रिटर्न हो गए। बताया जाता है कि कॉलेज ने मरीजों की जानकारी के फॉर्म में कमी निकाली। प्रबंधन ने तत्काल भोपाल सैंपल भेजने का निर्णय लेकर आईडीएसपी को लिख कर इंदौर के कॉलेज के रवैये के बारे में बताया है।


पॉजिटिव मरीज के संपर्क की तलाश कर रहे अधिकारी


मोचीपुरा के कोरोना पॉजिटिव मरीज को रविवार को उज्जैन के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया। इधर, मरीज के संपर्क में रहे 64 लोगों को क्वारंटाइन में लिया गया है। मामले में अब अधिकारी संपर्क के संपर्क को भी तलाशने में जुटे हुए हैं।


हमने जो सैंपल भेजे थे, वो लौटा दिए हैं। सैंपल की रिपोर्ट मिलने में भी देरी हो रही है, ये तरीका ठीक नहीं है।- डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपेडेमियोलॉजिस्ट, रतलाम