जावरा / विधायक ने कहा-लॉकडाउन में तो चोरियां रोक लो

कोरोना संक्रमण और संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। यह बात विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने रविवार को गांव मन्याखेड़ी, गोंदीधर्मसी, गोंदीशंकर, नेतावली व रोला में भ्रमण के दौरान कही। गांव मन्याखेड़ी में बीती रात मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी, मवेशी चोरी जैसी घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। 
विधायक ने एसपी से चर्चा की और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित दोषियों को पकड़ने की बात कही। गांवों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू करने की बात कही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी देख नाराजगी जताई। जनपद सीईओ से दूरभाष पर चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने की बात कही। नालियों की सफाई कर सैनिटाइजर का छिड़काव होगा। विधायक डॉ. पांडेय ने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। खाद्यान्न वितरण व्यवस्था देखी। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि बालाराम पाटीदार, भाजपा प्रवक्ता अनिल टांक, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामनिवास पाटीदार के अलावा निगरानी समिति सदस्य उपस्थित थे।